राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान के विरोध में पैदल मार्च

 






लखनऊ, 21 सितम्बर(हि.स.)। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत से आरक्षण को समाप्त करने की बात का असर लखनऊ में तीसरे दिन तक दिखायी पड़ रहा है। भाजपा के नेता व राज्यसभा सांसद बृजलाल और एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इसके बाद हजरतगंज चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जानबूझकर दलित समाज की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए आरक्षण समाप्त करने का बयान दिया है। राहुल गांधी के आरक्षण समाप्त करने वाले बयान से दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग बेहद नाराज है। भाजपा दलित आदीवासी को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगी। आरक्षण विरोधी नीति नहीं चलेगी।

इस अवसर पर भाजपा की पूर्व सांसद प्रियंका रावत, महानगर के पदाधिकारी, अनुसूचित जाति माेर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं हजरतगंज चाैराहे पर ही भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। नरेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी बयान क्षमा करने योग्य नहीं है। राहुल गांधी अपने बयान की पुष्टि करते हुए देश के पिछड़ा वर्ग के लोगों से माफी मांगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी