देश व प्रदेश में हो रहे अनेकों विकास कार्य प्रधानमंत्री के परिश्रम का फल: नंद गोपाल उर्फ नंदी
कानपुर,07 दिसम्बर (हि.स.)। देश व प्रदेश में अनेकों विकास कार्य हो रहे हैं, उनको आप धरातल पर देख रहे होंगे व महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अन्तर्गत रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को साहूकारों से मुक्ति दिलाकर रोजगार देने का कार्य किया गया, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आयी। यह बात गुरुवार को नगर निगम द्वारा कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप्र के औद्योगिक विकास,निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते है और उन्होंने यह करके दिखाया है। लगभग 09 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कार्य हुये है उसको आप महसूस करते है तो यह उसका परिणाम है। आज पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम हो रहा है।
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के साथ ही हर तबके के लोगों के लिये जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत कर उनको धरातल पर उतारा है। देश व प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लागों तक पहुचे इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया है, वो महसूस कर रहे है यह इस बात का गवाह है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। “यह सिर्फ नारा नहीं है, यह उद्देश्य है हमारा” उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जाति, धर्म व मजहब को देखे बिना, बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अनेको विकास कार्य हो रहे है, उनको आप धरातल पर देख रहे होंगे व महसूस कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को साहूकारों से मुक्ति दिलाकर रोजगार देने का कार्य किया गया, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आयी।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के 130 करोड़ देशवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह यात्रा प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना से यदि कोई पात्र व्यक्ति वंचित रह गया है तो उसको इस यात्रा के माध्यम से लाभान्वित कराया जायेगा। इस यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
इस मौके पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि देश में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनायी गयी है, जिससे हर वर्ग के लोग उसका लाभ लेकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें और हमारा देश आत्म निर्भर बन सकें।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उप्र औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री गोपाल गुप्ता (नन्दी) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और, बाल विकास पुष्टाहार विभाग राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), एम.एल.सी. अरुण पाठक, अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशणरप्पा जी.एन., जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर दीपू पांडेय, कानपुर दक्षिण शिवराम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व जन सामान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंत्री नंदी ने कार्तिक, वेदान्त, आयुष, परी व नैन्सी को अन्नप्राशन कराया गया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी रवि शंकर यादव, गीता दुबे, संजू देवी, रोजी, कान्ति देवी को आवास की चाभी वितरित की गयी, पी0एम0 स्वनिधी योजना के अंतर्गत मीनाक्षी, रूबीना, गौरव विश्वकर्मा को परिचय बोर्ड वितरित किया गया, पी0एम0 स्वनिधि योजना के अंतर्गत धीरज कुमार वर्मा को रूपये 50 हजार, रोहित कुमार को रूपये 20 हजार के चेक वितरित किये गये तथा मयंक गुप्ता व धीरज कुमार वर्मा को क्यू.आर. कोड वितरित किया गया। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत नेहा, आयशा बानो, सुनीता, महेश्वरी, शालिनी यादव, समीक्षा यादव को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया, स्वंय सहायता समूह में अच्छा कार्य करने हेतु पुष्पा मिश्रा, स्वाती अग्निहोत्री, रीता, शालिनी पाण्डेय, रेखा को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन