मनरेगा बचाओ संग्राम के पहले दिन पटेल पार्क में उपवास पर बैठे कांग्रेसी
चित्रकूट,11 जनवरी (हि.स.)। उतर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत मुख्यालय स्थित पटेल पार्क में उपवास किया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मनरेगा का नाम वीबी जी राम जी करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अपमान किया है।
उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, मनरेगा कोई 'खैरात' नहीं, यह करोड़ों गरीबों की 'सांस' है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदले जाने से पूरे देश में भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रंजना बाराती लाल पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने का प्रयास किया है और इसके विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क पर है। गरीबों के हक और अधिकार के लिए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता खड़ा है। मोदी सरकार ने बजट में कटौती करके गाँव के विकास की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शन में विजय मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, राकेश वर्मा, अवधेश करवरिया आदि दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल