भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले मनजीत सिंह, बरेली हवाई अड्डे का नाम बदलने का सौंपा पत्र

 


लखनऊ, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह ने मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मनजीत सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बरेली हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज कराने का अनुरोध किया।

मनजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तराई के 6 से अधिक जनपदों में सिख समाज के लोग बहुतायत संख्या में रहते हैं। सिख समाज की धार्मिक आस्था का केंद्र पंजाब के जनपद अमृतसर साहिब में श्री दरबार साहिब है और तराई क्षेत्र के सिख समाज की रिश्तेदारियां भी पंजाब प्रांत के अन्य जनपदों में हैं। हर दिन तराई इलाकों में रहने वाले सिख समाज के लोगों को सुख-दु:ख में शामिल होने और श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर साहिब सहित अन्य जनपदों में जाना पड़ता है। बरेली के हवाई अड्डे से अमृतसर के लिए कोई भी सीधी हवाई यात्रा नहीं है। तराई के लोगों को जाने के लिए रेल व सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है।

मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि बरेली हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के नाम से करने व बरेली से अमृतसर के लिए सीधी उड़ान का संचालन करने की मांग रखी गई है। श्री सिंह बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आश्वासन दिया है कि इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को शीघ्र अवगत कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा