मंडल रेल प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

 


मुरादाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरूवार काे मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार ने रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। राज कुमार ने कहा कि मुरादाबाद रेल मंडल में बीते वर्षों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की। रेलवे लगातार तरक्की कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर केंद्रीय विद्यालय, सांस्कृतिक विभाग और रेलवे स्काउट गाइड की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रेल अधिकारी, कर्मचारी और आरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव