प्रबंध निदेशक ने परखी विद्युत व्यवस्था, बेहतर रख-रखाव का निर्देश

 


मीरजापुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शुक्रवार को विंध्याचल के भवानीपुर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही उपकेंद्र की क्षमता व लोड की जानकारी ली।

अमरावती चौराहे पर कुछ विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन को भी चेक किया। बकाया बिल मिलने पर उसे तत्काल जमा करने का निर्देश दिया और कुछ उपभोक्ताओं के बिल की गड़बड़ी को ठीक कराया। इसके बाद अष्टभुजा डाकबंगला पर अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की। कहा कि जहां पर जितने घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का निर्देश है, उतने घंटे आपूर्ति की जाए। राजस्व वसूली प्रगति भी बढ़ाने का निर्देश दिया।

मुख्य अभियंता जेपीएन सिंह व एसी रामबुझारत को लगातार उपकेंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता नगर राजेश प्रजापति, सोनभद्र व भदोही के भी अधिकारी अधिकारी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर