सुलतानपुर : पानी की टंकी पर चढ़ा नेपाली युवक

 


सुलतानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में रेलवे यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर रविवार काे एक नेपाली युवक चढ़ गया। कई घंटाें की मशक्कत के बाद जीआरपी उस युवक काे उतराने में सफल रही।

जीआरपी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि युवक की पहचान अनीश के रूप में हुई है। वह रेलवे यार्ड के टीआरडी सेक्शन के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जानकारी पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और दमकल विभाग की टीम ने उसे उतराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मली। वह कभी उठता तो कभी खड़ा होता। वह जीआरपी की बातें सुनकर फिर लेट जाता। रविवार सुबह 10 बजे से उसका हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा है। उसे उतारने के लिए अयोध्या से एसडीआर एफ की टीम काे बुलाना पड़ा। शाम 4 .30 बजे के आसपास लोगों ने जब पानी और समोसा दिखाया तो युवक नीचे उतरा और सामग्री लेकर खाया पिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि युवक ने नशे में हाेने के चलते ये कदम उठाया है जांच जारी है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त