योगी सरकार में सामंती दबंगई की घटनाएं बढ़ी : माले
लखनऊ, 25 नवम्बर (हि.स.)। भाकपा (माले) ने सोनभद्र के बाद जौनपुर में किशोर को पेशाब पिलाने की घटना की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने कहा है कि राज्य सरकार में सामंती दबंगई की घटनाएं बढ़ी हैं।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बिना सत्ता संरक्षण के ऐसी घटनाएं संभव नहीं हैं। सुजानगंज (जौनपुर) थानाक्षेत्र की उक्त घटना ने मानवता को शर्मशार किया है। खबर के अनुसार, एक किशोर की पहले बर्बर पिटाई की गई, उसे पेशाब पिलाया गया। ब्लेड से उसकी भौहें छील दी गईं। फिर लड़के के पिता को बुलाया गया और उनकी भी पिटाई की गई।
पिता द्वारा तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने दो दिन बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात तो दूर, घटना की एफआईआर तक दर्ज नहीं की। जांच के नाम पर पीड़ित को टरकाया जाता रहा।
माले नेता ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पिटती है। टॉप टेन की सूची बनाने का दिखावा करती है, दूसरी तरफ योगी की पुलिस का रवैया यह है। इसी रवैये के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। इससे तो अपराध रुकने से रहे, चाहे सरकार की फाइलों में आपराधिक घटनाओं को जितना भी कम करके क्यों न दिखाया जाए।
उन्होंने घटना की एफआईआर दर्ज करने, अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार करने, उन्हें कड़ी सजा दिलाने और जातीय दबंगई व कमजोर वर्गो का उत्पीड़न कड़ाई से रोकने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश