केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता को कराए अवगत: दयाशंकर 'दयालु'

 


- जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें संगठनात्मक अभियान के संयोजक: बृजभूषण सिंह

मीरजापुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। नगर के बरौंधा कचरा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभागार मेें लोकसभा चुनाव को लेकर मझवां विधानसभा की बैठक हुई। मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व मीरजापुर कलस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की।

मुख्य अतिथि कहा कि लोकसभा का चुनाव का समय करीब है। आप सभी पार्टी के प्रमुख जिम्मेदार कार्यकर्ता हैं। अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें तथा दैनिक रिपोर्टं लोकसभा प्रभारी व लोकसभा संयोजक को सौंपें। क्षेत्र में जाकर जनता को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराए। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने आगामी संगठनात्मक अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अभियान के संयोजको को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने को कहा।

तीन चरणों में सम्पन्न हुई बैठक के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि ने मझवां विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए चुनावी संगठनात्मक बातों पर चर्चा किया। विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा संयोजक से प्रत्येक शक्तिकेन्द्र की जानकारी ली। वहीं मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्षों से बूथ कमेटी स्तर तक के बैठक की मॉनिटरिंग की। तत्पश्चात विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। अपने-अपने बूथ व अलग-अलग बूथों पर जनता से मिले और केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं।

कलस्टर प्रभारी ने तीसरे चरण में विधानसभा के प्रबन्धन समिति के सदस्यों के कार्यों के समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सदस्यों को मण्डल के जिन शक्ति केन्द्रों व बूथों पर लगाया गया है, उसकी दैनिक कार्यों की रिपोर्टं अपने विधानसभा संयोजक व विधानसभा प्रभारी को दें। संचालन विधानसभा संयोजक बृजेश दूबे ने किया।

इस दौरान लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर पटेल, चुनार अनुराग पटेल, विधान परिषद सदस्य श्यामनरायन सिंह (विनित सिंह), जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, नगर पंचायत अध्यक्ष अहरौरा ओम प्रकाश केसरी, डीसीएफ चेयरमैन विजय वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित