मां के नाम एक पौधा लगाकर अभियान को बनाएं यादगार: प्रियंका निरंजन
मीरजापुर, 06 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव के दौरान पेड़ाें और पर्यावरण को बचाने एवं पौधरोपण को बढ़ावा देने के दृष्टिगत शनिवार को सदर तहसील में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ रूद्राक्ष का पौधरोपण किया। वन विभाग की ओर से आयोजित पौध भंडारा में के तहत 100 लोगों को अमरूद, अनार, आंवला, शरीफा, बालमखीरा आदि पौधाें का वितरण कर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि वन महोत्सव के तहत सभी ग्रामों व नगरीय क्षेत्रों में तालाब व पोखरों के भीटो पर, स्कूल परिसर के किनारे व अन्य खाली स्थलों पर पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होेने बताया कि पौध भंडारा का आयोजन कर आम जनमानस को पौधे वितरित किए जा रहे हैं ताकि वे अधिक से अधिक पौधरोपण अपने वाटिकाओं व घर के आसपास कर सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मीरजापुर में इस वर्ष लगभग 80 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित हैं। लक्ष्य को पूर्ण करने के दृष्टिगत सभी विभागों को पौधरोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वंय सेवी संगठनों व जनपदवासियों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अधिक से अधिक पौधरोपण करें। अपने घराें के आसपास कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर अभियान को यादगार बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन