लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें विशेष प्रयास: जिला निर्वाचन अधिकारी
वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, स्वीप से संबंधित अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सही रणनीति बनाकर हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए पिछले निर्वाचन में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ है, वहां विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही पिछले निर्वाचन में वोट नहीं डालने वालों की बूथवार सूची बनाकर उन सभी मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी अवश्य प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी एआरओ और संबंधित अधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फील्ड विजित भी अवश्य करें। इसके लिए बीएलओ, आंगनबाड़ी आदि स्थानीय कर्मचारियों की सहायता भी लें। जिलाधिकारी ने चुनाव के दिन मतदाताओं को बुलाने के लिए आशा, सफाई कर्मचारी आदि कर्मियों की टीम बनाए जाने को भी कहा। उन्होंने जनपद स्तर के साथ ही तहसील, विकास खंड, ग्राम स्तर, स्कूल, कॉलेज आदि में भी व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश