रक्षाबंधन बनाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में भैया बहनों ने लिया भाग

 












गोरखपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। सरस्वती शिशु मंदिर में रक्षाबंधन पर्व के अंतर्गत रक्षाबंधन बनाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा शिशु से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने हाथों से भारतीय सेना के जवानों के लिए राखियां बनाई एवं उनके लिए पत्र भी लिखा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि गोरखपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग से भारतीय सेना के जवानों के लिए सबसे अधिक पत्र एवं राखियांभेजी जा रही है।

इस भव्य आयोजन में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में बहन रोशनी, अंशिका राज, पायल आर्या, अंशिका पांडे, साक्षी ने मेहनत किया एवं राखी बनाने में अमरेंद्र पाण्डेय, शौर्य प्रकाश सहित भैया-बहनों ने अलग अलग स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सनातन सेवाश्रम के संस्थापक आचार्य अभयानंद ने सभी शिक्षकों को श्रीराम नाम लेखन पुस्तिका भेंट की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा