बाढ़ से बचाव को सुरक्षात्मक उपाय करें अधिकारी : डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी.
मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रविवार को विकास खंड कोन के ग्राम हरसिंघपुर व तिलठी में भ्रमण कर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दाैरान मंडलायुक्त ने कहा कि गंगा किनारे के गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि आकस्मिक स्थिति से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों का प्रबन्ध पहले से ही किया जाए। यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो उससे लोगों का बचाव किया जा सके। बाढ़ से बचाव के लिए तैयार की गई प्रत्येक बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद तिलठी के जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत चौकी का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान एनडीआरएफ की गयी तैयारियों व रक्षा के लिए रखे गए सामानों व उपकरणों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गांव व कृषि फसल बाढ़ से प्रभावित नहीं हैे। जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल तिलठी के निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल को बवनाने एवं पुराने क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कराकर एक बड़ा हाल बनाए जाने का प्रस्ताव बनाने काे कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / डॉ.कुलदीप त्यागी