मेरठ में इन्वर्टर-बैटरी व एसी गोदाम में लगी आग

 


मेरठ, 05 जून (हि.स.)। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को इन्वर्टर-बैटरी और एसी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में गोदाम मालिक झुलस गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

पल्लवपुरम फेस-2 निवासी पवन राठी और उनके भाई विवेक राठी का घर के सामने ही इन्वर्टर-बैटरी और एसी का गोदाम है। बुधवार की दोपहर कर्मचारी सुदर्शन, अजीत, अंगद, गजेंद्र, जावेद, रूपक और युनुस गोदाम में काम कर रहे थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखी बैटरियों में धमाके होने लगे।

गोदाम मालिक विवेक अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए गोदाम में घुस गया। कर्मचारियों को बचाने के दौरान विवेक के हाथ बुरी तरह से झुलस गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक विवेक के अनुसार, एक महीने पहले ही उन्होंने बिजनेस के लिए पांच करोड़ का लोन लिया था। आज से गोदाम में मौजूद करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल जलकर राख हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित