झोंपड़ी में सो रही वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत
संभल, 15 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर में बृहस्पतिवार को एक झोंपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतका की पहचान राममूर्ति (70) पत्नी स्वर्गीय रामलाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, राममूर्ति अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर अपने घेर में बनी झोंपड़ी में सो रही थीं। बृहस्पतिवार की शाम करीब 4:30 बजे अचानक झोंपड़ी से आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि वृद्ध महिला बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सकी और झोंपड़ी के साथ ही जलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर थाना धनारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से वृद्ध महिला की मौत हो गई है। फील्ड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar