महिला आर्य समाज ने क्रांतिकारी राजेन्द्र लाहिड़ी को किया नमन

 












- महिला आर्य समाज मंडी बांस मुरादाबाद के साप्ताहिक अधिवेशन में क्रांतिकारी राजेंद्र लाहिड़ी की जयंती मनाई

मुरादाबाद, 30 जून (हि.स.)। महिला आर्य समाज मंडी बांस मुरादाबाद के साप्ताहिक अधिवेशन में रविवार को क्रांतिकारी राजेंद्र लाहिड़ी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य पंडित वीरेंद्र आर्य ने वैदिक रीति से यज्ञ किया।

साप्ताहिक अधिवेशन में जिला आर्य समाज के मंत्री रमेश सिंह आर्य एवं स्त्री आर्य समाज की मंत्री प्रीता आर्य ने राजेंद्र लाहिडी के क्रांतिकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजेंद्र लाहिडी का जन्म वर्ष 1901 मे पवना जिला ( बंग्लादेश) अविभाजित भारत भूभाग पर हुआ था। उनकी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई ।इनका सम्बन्ध रामप्रसाद बिस्मिल आदि क्रान्तिकारियों से हुआ। रामप्रसाद बिस्मिल महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों से ओतप्रोत थे और आर्य समाज शाहजहांपुर में ही अन्य क्रान्तिकारियों के साथ रहते थे।उनकी प्रेरणा से राजेंद्र लाहिड़ी व्यायाम व यज्ञप्रेमी हो गये। राजेन्द्र लाहिड़ी काकौरी काण्ड के अमर शहीदों में प्रमुख थे। फांसी से पूर्व भी जेल में उन्होंने व्यायाम व यज्ञ किया और अगले जन्म भी क्रांतिकारी बनने के प्रति संकल्पित रहे।

इस अवसर पर प्रीता आर्य,सुषमा आर्य,रमा, कुसुम आर्य,नीलू साधना आर्य,पूनम आर्य साधना रस्तोगी, कुसुम वर्मा आदि उपस्थित रही

। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम