प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली निजी बसों के लिए परिवहन कार्यालय के पास बनेगा अस्थायी बस स्टैंड

 


मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली निजी बसों के लिए मुरादाबाद में थाना मझोत्रा क्षेत्र के एकता कालोनी के पास स्थित परिवहन कार्यालय (आरटीओ आफिस) के पास अस्थायी बस स्टैंड बनाया जाएगा। अस्थायी बस स्टैंड पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में निजी बस स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों की हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में आरटीओ राजेश सिंह ने कहा कि 31 जनवरी तक यातायात सुरक्षा माह चलेगा। इसमें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर चालकों को अधिक गति से वाहनों को चलाने से रोकें। साथ ही यातायात नियमों का पालन कराएं। महाकुंभ को देखते हुए आरटीओ कार्यालय के पास एक अस्थायी बस स्टैंड बनाया जाएगा। जहां से निजी बस और ट्रकों का संचालन महाकुंभ मेले के लिए होगा। अस्थायी बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं रहेंगी।

जहां परिवहन विभाग, पुलिस, विद्युत निगम, एमडीए, नगर निगम, लोक निर्माण समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अस्थायी बस स्टैंड से ले जाने के दौरान एक समान किराया लिया जाए। यात्रा में जाने वाले सभी वाहनों को वरीयता के आधार पर परमिट जारी किए जाएंगे। इस दौरान एआरटीओ आंजनेय सिंह, आनंद निर्मल, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल