बरेली का महादेव पुल जनता के लिए लाइफ लाइन साबित होगा : जितिन प्रसाद

 










बरेली, 26 फरवरी (हि.स.)। गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। यह कहना था पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का। दरअसल सोमवार को मंत्री निरीक्षण को महादेव सेतु पुल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि महादेव पुल यहां की जनता के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।

पत्रकारों से बातचीत में जितिन प्रसाद ने कहा कि बरेली के दो हिस्से अब आपस में जुड़ जाएंगे। जनता के लिए यह पुल लाइफ लाइन साबित होगा। जिस तरह से जनता को फ्लाईओवर को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, अब वह दिन करीब आ गया है। ओवरब्रिज में फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आएंगे। बरेली की जनता को नई सौगात देकर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक/दीपक/दिलीप