माघ मेला क्षेत्र में भूरा मठ 134 वर्षों से अन्न और वस्त्र का करता आ रहा है वितरण
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध माघ मेले में बीते 134 वर्ष से संगम की रेती पर संत समाज के बीच राशन और गर्म वस्त्र वितरित किया जाता है। यह जानकारी शुक्रवार को माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में स्थित श्री डूंग जी महाराज संस्थान (भूरा मठ) के व्यवस्थापक आचार्य आदर्श मिश्र और निखिल ने दी।
उन्होंने बताया कि अनवरत अन्नक्षेत्र का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा संत समाज को गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। निखिल ने बताया कि दंडी स्वामी समाज के प्रवक्ता विद्यामार्तंड अरविंद स्वामी जोशी जी के निर्देशन में प्रतिदिन हजारों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है। इसके अलावा पक्षियों को दाना खिलाया जाता है। पिछले 134 वर्षों से माघ मास में संगम की रेतीली धरती पर संत समाज के बीच राशन और गर्म वस्त्र वितरित किया जाता है। भूरा मठ की तरफ से दंडी स्वामी नगर के शिविरों में भी लगातार धर्मार्थ कार्यों के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है। अरविंद स्वामी ने बताया कि मठ का मकसद स्पष्ट है कि सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर नित नई पहचान मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल