(विस सत्र) अवैध घुसपैठ रोकने के लिए मदरसों की सघन जांच जरूरी: विजय बहादुर पाठक
लखनऊ, 22 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा सत्र के दाैरान सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने नियम- 110 के अर्न्तगत विषय पर मदरसों में सघन तथ्यात्मक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने तर्क दिया कि इससे अवैध घुसपैठ राेकी जा सकती है।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में जब मदरसों की जांच हुई, उसमें एक व्यक्ति को जांच में तो वहां उपस्थित दिखाया गया किन्तु दोबारा जांच हुई तब प्रकाश में आया कि वह व्यक्ति उस वक्त ब्रिटेन में रह रहा था। यह ही नहीं उसने ब्रिटेन की नागरिकता तक भी ले ली थी। उन्हाेंने कहा कि अब सवाल उठता है कि प्रशासनिक मशीनरी ने आखिर कैसे सत्यापन किया स्वाभाविक है। यदि ध्यान दिया गया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नही होती।
पाठक ने कहा कि अभी हाल में ही राजधानी लखनऊ में तो फिलिपिंस के एक नागरिक के तीन दिन तक नदवा के हॉस्टल में अवैध रूप से रूकने की जानकारी आई है। इस दौरान वह व्यक्ति एतिहासिक स्थल और गलियों में घूमने और प्रमुख स्थल की फोटो खिंचे जाने की भी सूचना है। सरकार सक्रिय तंत्र के कारण मामला प्रकाश में आया है। उन्हाेंने आराेप लगाया कि मदरसों में बायोमैट्रिक हाजिरी का कार्य तो हो रहा है, किन्तु कई स्थानों पर लोगों ने इसमें भी फर्जीवाडा करने के रास्ते निकालने शुरू कर दिये हैं। सदन की कार्यवाही के दाैरान विजय बहादुर पाठक ने शून्यकाल में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए राज्य में बनाई गई निगरानी समिति की नियमित बैठकों के न होने का मुद्दा उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन