मई माह के अंत तक घोषित होंगे मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम
लखनऊ, 25 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डाॅ. प्रियंका अवस्थी ने कहा कि मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने में कुछ ज्यादा वक्त लग गया है। परीक्षा परिणाम में कोई गड़बड़ी न होने पाये, इसके लिए योग्य शिक्षकों को लगाया गया है। इस माह के अंत तक मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम को हम घोषित कर देंगे।
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम के विलम्ब होने पर लखनऊ विश्विद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तय अंतिम तिथि समाप्त होने से मदरसा छात्रों के सामने संकट की स्थिति है। मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण अभी तक मदरसा छात्रों ने किसी भी विश्वविद्यालय का फॉर्म नहीं भरा है।
उत्तर प्रदेश मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के लखनऊ इकाई के अध्यक्ष मौलाना जमील निमाज़ी ने कहा कि सभी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आ चुके है। मात्र मदरसा बोर्ड के परिणाम न आनेसे छात्रों में मायूसी का माहौल है। प्रदेश सरकार का दावा है कि मदरसे के छात्रों को मॉडर्न शिक्षा देना चाहते है। फिर भी मदरसा बोर्ड के परिणाम तो समय से जारी नहीं हो पा रहे है।
मौलाना निमाजी ने कहा कि वर्तमान समय में मदरसा छात्रों के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है। न ही कोई मंत्री और न किसी सामाजिक कार्यकर्ता, परीक्षा परिणाम में विलम्ब के बाद छात्रों के पास मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने वाले महाविद्यालयों का ही एक मात्र सहारा बचेगा।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड के तहत फरवरी माह में परीक्षा हुई थी और इसमें एक लाख 18 हज़ार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसके बाद अप्रैल माह तक मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम आना था,जिसमें एक माह से ज्यादा समय व्यतीत हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/सियाराम