मां बगलामुखी जन्मोत्सव कार्यक्रम में रुद्राभिषेक एवं शिव विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में बुधवार को मां बगलामुखी जन्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन बनारस (वाराणसी) से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा माता का आह्वान एवं पूजन किया गया। इसके बाद भगवान शिव का विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।
संध्या काल में शिव विवाह कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त कार्यक्रम में मुख्य यजमान सिद्धपीठ गुरु राजेंद्र पाल गुप्ता व लक्ष्मी गुप्ता रहीं। इसके अलावा 11 अन्य यजमानों द्वारा रुद्राभिषेक पूरे विधि विधान के साथ आचार्य के निर्देशन में संपन्न कराया गया। अन्य यजमानों में अमित सरीन, इति सरीन, मुनेंद्र शर्मा, राम शर्मा, शुभम अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, संजय सिंघल, राहुल गुलाटी आदि रहे। कार्यक्रम संयोजक अमित सरीन एवं सहसंयोजक प्रशांत रस्तोगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /दिलीप