नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का धूमधाम से मनाया गया 103वाँ स्थापना दिवस

 




वन मंत्री डा. अरूण सक्सेना ने किया एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण

लखनऊ, 29 नवंबर (हि.स.)। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 103वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को धूम-धाम से प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह में मनाया गया। इस अवसर पर वन मंत्री डा. अरूण कुमार और राज्यमंत्री वन के.पी. मलिक ने दर्शकों की सुविधा हेतु एन0टी0पी0सी0 एवं प्राणि उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में तैयार एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण किया।

समारोह के मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. अरूण कुमार सक्सेना ने कहा आज यह प्राणि उद्यान देश के प्राचीनतम प्राणि उद्यानों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज अंगीकर्ताओं से प्रेरणा प्राप्त करते हुए वह भी प्राणि उद्यान के किसी एक वन्य जीव का अंगीकरण करेंगे। विगत 103 वषों से यह प्राणि उद्यान अपने प्रमुख उद्देष्यों को पूरा करने में सफल रहा है और आगे

भी यह सफलतापूर्वक अपने को और अधिक विकसित करते हुए अपने उद्देष्यों की पूर्ति करता रहेगा।

विशिष्ट अतिथि वन राज्य मंत्री के0पी0 मलिक ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्राणि उद्यान और बेहतर कार्य करेगा। उन्होंने कहा वह जब भी प्राणि उद्यान आते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। आज का समय कम्प्यूटर का समय है और बच्चे प्रकृति और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। बच्चों के लिए दोनों ही चीजें महत्वपूर्ण है पर उनमें सामंजस्य बैठाने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही वन मंत्री ने रिवर साइड एकेडमी, गोमती नगर एवं एमिकस एकेडमी, प्राग नारायण रोड के छात्र/छात्राओं द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उसके पश्चात अतिथियों द्वारा रिवर साइड एकेडमी के 11 छात्राओं एवं 2 अध्यापिकाओं द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर तैयार की गयी रंगोली का अवलोकन किया गया।

प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। एन्ट्री प्लाजा में सी0एस0आर0 फण्ड द्वारा सहयोग करने हेतु एन0टी0पी0सी0 की प्रतिनिधि स्नेहलता साण्डिल्य को सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन