यूपीपीसीएल की नोटिस के बावजूद शक्ति भवन पर नारेबाजी
लखनऊ, 13 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने एक सप्ताह पूर्व में नोटिस जारी कर बताया है कि विद्युत विभाग में अवर अभियंता, सहायक अभियंता, टेक्नीशियन पदों पर भर्तियां जल्द होगी। ये सभी भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से करायी जायेगी। इसके बावजूद मंगलवार को बड़ी संख्या में नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र समूह शक्ति भवन पहुंचें। उन्होंने वहां मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की।
शक्ति भवन पर पहुंचें छात्र समूह ने यूपीपीसीएल के उच्च अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि विद्युत विभाग में नौकरी के लिए पहले तो आयोग के माध्यम से भर्ती होती रही। विद्युत सेवा आयोग के स्थान पर अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग या अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती करायी जायेगी। जिसमें परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को दोगुनी मेहनत करनी होगी। साथ ही समय से परीक्षा होगी इसकी कोई गांरटी नहीं है। वहीं विद्युत सेवा आयोग तय समय पर परीक्षा लेता रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश