लखनऊ पुलिस आयुक्त ने तिरंगा फहराया, देश की एकता व रक्षा की दिलायी शपथ
लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। 75वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने ध्वज फहराया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है।
पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में तिरंगाध्वज फहराकर देश की एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इसी तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर सयुंक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने मुख्यालाय पर तिरंगा फहराया। इस दौरान देश की आजादी एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। अच्छा कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा सभी पुलिस कमिश्नरेट थानों और चौकियों में ध्वज फहराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश