लखनऊ: जवाहर भवन के पाचवें तल में लगी आग
Mar 20, 2024, 18:43 IST
लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित जवाहर भवन में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया गया हैं। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हजरतगंज के थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जवाहर भवन की पाचवीं मंजिल पर रखे कूड़े-कबाड़ में आग लगी थी। इस पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस बल मौके पर मौजूद और शांति व्यवस्था क़ायम है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित