लखनऊ: शार्ट सर्किट से जिम में आग लगी, लाखों का नुकसान
लखनऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। विकासनगर इलाके में टेढ़ी पुलिया के पास स्थित ओलिंपिया जिम में सोमवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ इंदिरानगर ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ी पुलिया के पास प्रभा कॉम्प्लेक्स में ओलिंपिया जिम है। साेमवार की सुबह सबके जाने के बाद जिम बंद हो गया था। इस बीच जिम में आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठते देख पड़ोस के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी जिम के मालिक और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कर्मियों ने आग बुझाई। शॉट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जल गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा