लखनऊ में एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Mar 18, 2025, 23:51 IST
लखनऊ, 18 मार्च (हि. स.)। विभूतिखंड अधिवक्ता पुलिस बवाल मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने मंगलवार की देर रात को विभूतिखंड थाना में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि विभूतिखंड थाना में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, दरोगा सैयद अहमद मेंहदी जैदी, योगेश कुमार सेंगर , दरोगा (यूटी) शुभम त्यागी और आरक्षी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक