प्रेमिका के कमरे में बेहोशी के हालत में मिला प्रेमी, भर्ती

 


कानपुर, 03 मई (हि.स.)। सेन पश्चिम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी उसके कमरे में बेहोशी की हालत में मिला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। आरोप है कि प्रेमिका ने जहर देकर प्रेमी को मारने का प्रयास किया है।

सेन पश्चिम थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी इलाके के सिद्धार्थ नगर स्थित एक मकान में बीते एक सप्ताह पहले 24 वर्षीय युवती किराए का कमरा लेकर रहने लगी। शुक्रवार को कृष्ण विहार निवासी 32 वर्षीय उसका प्रेमी उससे मिलने आया और दोनों ने कमरा बंदकर कोल्ड्रिंक पी। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट भी हुई। प्रेमिका ने शोर मचाया तो मकान मालिक और क्षेत्रीय लोग पहुंच गये तो देखा युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था। प्रेमिका का कहना है कि प्रेमी साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं युवक की पत्नी ने बताया कि युवती पहले हमारे मकान में किराए पर रहती थी और उसकी हरकत देखकर कमरा खाली करा लिया गया था। जब से कमरा खाली कराया गया तब से पति रोज जिम करने के बहाने निकल जाते थे और अपना फोन स्विच आफ कर लेते थे।

वहीं मकान मालिक ने बताया कि जब युवती कमरा लेने आई थी तो सामान यही युवक लेकर पहुंचा था और रोजाना आता था। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला है। आरोप प्रत्यारोप दोनों ओर से हैं, युवक के होश में आने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश