लव जिहाद : बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची युवती ने मोहम्मद मुस्लिम से की शादी, मचा हंगामा

 




जौनपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। हिंदुत्व को लेकर योगी सरकार द्वारा लगातार बयानबाजी और हिंदुओं को जगाने के लिए किए जा रहे तमाम हिंदू संगठनों के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे बराबर शादी कर रहे हैं। वहीं हिंदू लड़कियां भी इनमें कहीं पीछे नहीं है। उन्हें भी अपने धर्म समाज का जरा भी डर नहीं है और न परिवार की परवाह है।

ताजा मामला शनिवार को दीवानी न्यायालय में उस समय हंगामा मच गया जब खुटहन थाना क्षेत्र निवासी एक युवती मांग में सिंदूर लगाकर बुर्का पहनकर एक युवक मोहम्मद मुस्लिम के साथ शादी करने दीवानी न्यायालय पहुंची। जब अधिवक्ताओं को पता चला कि युवती हिंदू है तो हंगामा खड़ा कर दिया। मामला लव जिहाद का था। युवक मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि दोनों ने नोटरी हलफनामा से विवाह किया है। अधिवक्ताओं व अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए पुलिसकर्मी युवक और युवती को लाइन बाजार थाने ले गए। देखने में युवती नाबालिग लग रही थी। अधिवक्ताओ ने युवती से कहा कि तुम मांग में सिंदूर लगाई हो तो बुर्का पहन कर यहां शादी करने क्यों आई थी। उससे यह भी पूछा गया कि कहीं तुमने धर्म परिवर्तन तो नहीं किया है। तो उसने कहा कि नहीं धर्म परिवर्तन नहीं की हूं।अधिवक्ताओं ने दोनों को घेर कर पूछताछ करना चालू किया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस दोनों को थाने ले गई।

इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खुटहन थाने में मोहम्मद मुस्लिम निवासी गांव सुल्तानपुर अशरफगढ़ के खिलाफ 29 अगस्त को लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को दोनों न्यायालय में शादी करने की कोशिश में थे कि उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी मुस्लिम के खिलाफ पीड़िता के पिता ने खुटहन थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराया है। उधर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस खोज रही थी। इधर वह दीवानी न्यायालय में आकर पीड़िता से शादी कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव