लोस चुनाव : भाजपा का नामांकन मंगलवार को, सभा को संबोधित करेंगे उपमुख्यमंत्री
झांसी, 29 अप्रैल(हि.स.)। झांसी समेत बुन्देलखण्ड की चारों लोकसभा सीटों के लिए मतदान पांचवें चरण में होगा। पांचवें चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वैद्यनाथ कंपनी के मालिक अनुराग शर्मा 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे। 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में झांसी पहुंचेंगे।
सांसद अनुराग शर्मा का मुहूर्त के अनुसार नामांकन 29 अप्रैल को बिना किसी शोर शराबे के संपन्न हुआ। उससे पहले उन्होंने मप्र के दतिया पहुंचकर राजराजेश्वरी देवी मां पीताम्बरा माई के दर्शन किये। मंगलवार 30 अप्रैल को गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर अंतिम सेट जमा कराया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशन प्रसाद मौर्य झांसी के मुक्ताकाशी मंच से नामांकन सभा को भी संबोधित करने पहुंचेंगे। वहां वह 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद उनका उड़नखटोला उड़ जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। सुबह तक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश