मेरठ में लाखों रुपए की शराब जब्त

 










मेरठ, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है। सोमवार को एक्साइज विभाग और पुलिस द्वारा लाखों रुपए कीमत की शराब जब्त की गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ के सात विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके लिए 33 एफएसटी (उड़नदस्तों) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्टेट एक्साईज विभाग टीम द्वारा 31 हजार 200 रुपए कीमत की 120 लीटर शराब जब्त की।

राज्य पुलिस विभाग द्वारा 90 हजार 220 रुपए मूल्य की 347 लीटर शराब जब्त की गई। पब्लिक प्रापर्टी से कुल 186 तथा प्राईवेट प्रोपर्टी से कुल 437 पोस्टर, बैनर व वॉल लेखन हटवाए गए। जनपद में एसएसटी (स्थाई निगरानी) के लिए 21 टीमों का गठन किया गया है। ये छापामार टीमें 28 मार्च से सक्रिय हो जाएगी। सात विधानसभा क्षेत्रों में सात लेखा टीम बनाई गई है। सात वीडियो निगरानी टीम भी बनाई गई है। लोकसभा चुनाव के लिए बचत भवन में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जनपद में सात वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है। मतदान हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं माईको आर्जवर का पूल तैयार किया जा रहा है। 20 मार्च को ईवीएम एवं वीवी पैट ऑनलाईन प्रथम रैण्डमाईजेशन एनआईसी मेरठ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया जाना है।

जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरा, मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल, सी विजील ऐप, ड्यूटी चार्ट, रजिस्टर इत्यादि को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। इसके बाद जिलाधिकारी दीपक कुमार ने आईटीआई साकेत स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन/मोहित