वाराणसी जंक्शन से पहली बार किया गया लांग हॉल ट्रेन का संचालन

 


- उल्लेखनीय उपलब्धि,दो मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ा गया

वाराणसी,16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। मण्डल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन (कैंट) से पहली बार लांग हॉल ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस अनूठी पहल के तहत वाराणसी जं. स्टेशन पर ऊँचाहार पॉवर प्लांट से खाली होकर चली दो मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर पहली बार लांग हॉल ट्रेन बनाई गई।

रेलवे के अफसरों के अनुसार इतने व्यस्ततम स्टेशन पर दो मालगाड़ियों को जोड़कर इस प्रकार की ट्रेन बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। क्योंकि यहाँ पर हमेशा परिचालन सम्बन्धी जटिलता बनी रहती है। लेकिन मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक रजनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिचालन विभाग के अन्य अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से यह कठिन कार्य संभव हो सका।

निकट भविष्य में भी इस तरह के लांग हॉल ट्रेन बनाया जाएगा। इन ट्रेनों को भी वाराणसी जं. स्टेशन से परिचालित किए जाने की योजना है। इससे न केवल लखनऊ मंडल बल्कि डीडीयू और धनबाद मंडल को भी काफ़ी फ़ायदा होगा, क्योंकि ऐसी ट्रेन चलाने से दो के बजाए एक ही रेलमार्ग की आवश्यकता होती है। यह कार्य परिचालन की सुगमता को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा