लोस चुनाव : उप्र में चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा
लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों पर शाम छह बजे प्रचार का शोर थम गया। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, खीरी सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी पर सभी की नजर रहेगी।
लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों में आठ सीटें सामान्य हैं तो पांच लोकसभा सीटें आरक्षित हैं। आगामी 13 मई को इन सभी 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, हरदोई, बहराइच पर मतदान होना है।
उप्र निर्वाचन आयोग के लिए चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है। अभी तक उप्र में तीन चरणों में क्रमश: प्रथम चरण में 61.11 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 54.90 प्रतिशत और तृतीय चरण में 57.55 प्रतिशत मतदान ही हो सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित