लोस चुनाव : प्रथम चरण के मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट
लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल का होना है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रबंध का इंतजाम किया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और मुजफ्फर नगर समेत कुल नौ जिलों में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार की सुबह शुरू होगा। इन जिलों की आठ लोकसभा क्षेत्र के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थल बनाया गया है।
प्रथम चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 6018 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी, 220 सीएपीएफ बल को तैनात किया गया। इसके अलावा 6764 ग्राम चौकीदार, 155 पीआरडी जवान मुस्तैद रहेंगे। इन जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड, 459 स्टेटिक टीम, सर्विलांस टीम, 55 क्यूआरटी को लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप/राजेश