लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण में 60 कर्मचारी रहे गैरहाजिर, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 










मुरादाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है। गुरुवार को अवकाश के दिन भी दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 60 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इस मामले में गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सिविल लाइन में कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक (पुरुष) एवं राजकीय पॉलिटेक्निक (महिला), में दो पालियों के दौरान कर्मचारियों ने मतदान के लिए प्रशिक्षण हासिल किया। दोनों पालियों में कुल 546 पीठासीन अधिकारियों की तुलना में 530 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान 16 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे।

कुल 546 प्रथम मतदान अधिकारियों की तुलना में 532 प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। 546 द्वितीय मतदान अधिकारियों में 532 ही मौजूद रहे। इस दौरान 14 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। 548 तृतीय मतदान अधिकारियों में से 530 लोग मौजूद रहे। 16 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों में 2122 कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम