गरीबों, शोषितों और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित था लोकबंधु राजनारायण का पूरा जीवन : राकेश मौर्य

 


जौनपुर ,31 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या की अध्यक्षता में लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिला महासचिव आरिफ हबीब ने एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें राजनारायण के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पार्टीजनों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्रदेव के आदर्शों का पालन करते हुए स्वतंत्रता आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई। वे शोषितों और गरीबों की मजबूत आवाज बने तथा लोकतंत्र व समाजवाद के प्रतीक रहे।मौर्य ने आगे कहा कि उनका पूरा जीवन गरीबों, शोषितों और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित था। उन्होंने वर्ष 2027 में समाजवादी सरकार बनाकर उनके आदर्शों पर लोक कल्याणकारी कार्य करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रभानंद यादव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र प्रताप यादव नेपाल, गामा सोनकर, निज़ामुद्दीन अंसारी, अशोक निषाद, गुड्डू सोनकर, संदीप यदुवंशी, दीपक विश्वकर्मा धीरज बिंद, सुनील वासुदेव यादव, सेराज दरोगा, महताब सिद्दीकी, हरिश्चंद प्रभाकर, केशजीत बिंद, जे पी यादव एडवोकेट सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव