लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना 29 अप्रैल को

 


-सीविजिल ऐप पर शिकायत दर्ज करें

प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 06 मई एवं जांच 07 मई को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 09 मई निर्धारित है। मतदान 25 मई एवं मतगणना 04 जून को होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि 16 मार्च से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहित के उल्लंघन की रिपोर्टिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल ऐप चालू किया गया है। जो नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फील्ड यूनिट फ्लाइंग स्क्वायड निगरानी दलों के साथ जोड़ता है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर त्वरित जांच करायी जाती है और घटना सही पाये जाने पर सूचना भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय पोर्टल पर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाता है।

-सीविजिल ऐप पर ऐसे दर्ज करें शिकायत

एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर तथा फोन के लिए ऐप स्टोर से सीविजिल ऐप को डाउनलोड करें। तत्पश्चात् ऐप को ओपेन तथा मोबाइल नम्बर से ओटीपी प्राप्त कर लॉग इन करें। किसी भी स्थान पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सीविजिल ऐप के माध्यम से फोटो, वीडिया, ऑडियो को ऐप पर अपलोड कर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। शिकायतकर्ता ऐप के माध्यम से शिकायत की स्थिति को देख भी सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश