लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर दो दिन रुकेगी आला हजरत एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें

 










मुरादाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में कांठ रोड से लगे लोधीपुर बिशनपुर में गुरु जंभेश्वर के मंदिर में चैत्र अमावस्या महापर्व पर दो दिवसीय अति प्राचीन मेला लगेगा। गुरु जंभेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना करने व प्रसाद चढ़ाने मुरादाबाद जनपद के अलावा उप्र के विभिन्न जनपदों से राजस्थान व उत्तराखंड से भी तमाम श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे देखते हुए रेलवे ने लोधीपुर बिशनपुर स्टेशन पर दो दिन के लिए आला हजरत समेत सात ट्रेनों को दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव दिया है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 14325 बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 व 8 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर व 14316 दिल्ली-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 7 बजकर 45 मिनट पर लोधीपुर बिशनपुर स्टेशन पर रुकेगी।

इसके अलावा 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर 7 व 8 अप्रैल को रात 10 बजकर 22 मिनट पर, 15910 अवध असम एक्सप्रेस सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर, 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस रात 8 बजकर 18 मिनट पर, 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 03 मिनट पर, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर, 14321 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर, 14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 07 मिनट पर, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर लोदीपुर बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश