स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग ने सौ वर्ष की यात्रा में वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ बनाने में निभाई अहम भूमिका: आकांक्षा गुप्ता
कानपुर, 22 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के सिविल लाइन्स स्थित नगर निगम महिला इण्टर कॉलेज के परिसर में स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, कानपुर मण्डल ने 22 दिसम्बर को विभाग के शताब्दी वर्ष (1926–2026) के पूर्ण होने पर वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपनिदेशक आकांक्षा गुप्ता उपस्थित रही। यह जानकारी सोमवार को संस्था की प्रधानाचार्य प्रीति तिवारी ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए दी।
प्रधानाचार्य प्रीति तिवारी ने बताया कि शताब्दी वर्ष के क्रम में मण्डल कार्यालय, कानपुर के परिसर में विभाग के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, प्रमुख उपलब्धियों, वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका, भविष्य की चुनौतियों तथा ऑडिट की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर आईएमए कानपुर नगर के सहयोग से विभाग के सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रहित की भावना से प्रेरित होकर रक्तदान किया गया।
उपनिदेशक आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग ने अपने 100 वर्षों की यात्रा में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष विभाग के लिए आत्ममंथन के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप स्वयं को और अधिक सशक्त एवं आधुनिक बनाने का अवसर भी है।
शताब्दी वर्ष के समस्त कार्यक्रमों में मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद