महापौर ने अग्निशमन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
लखनऊ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों ने सितम्बर माह में ट्रांसपोर्ट नगर में घटित रेस्क्यू कांड की घटना में भवन के आसपास विषम परिस्थितियों में फंसे 50 से 60 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला था।
महापौर ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चौक, सुमित प्रताप सिंह, अग्निशमन अधिकारी सरोजनी नगर,
धर्मपाल सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग और संजय कुमार फायरमैन को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हादसे में फंसे लोगों के लिए अग्निशमन विभाग के जिम्मेदार वरदान साबित हुए और घटना में फंसे लोगों को जीवनदान देने का कार्य आप सभी के द्वारा किया गया है जो अत्यंत वीरता से भरा हुआ सराहनीय कार्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन