बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार से सम्मानित होंगे साहित्यकार रमाशंकर
मीरजापुर, 22 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ रचनाकार रमाशंकर सिंह यादव को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से उनकी कृति किस्सागोई के लिए बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। तीन मार्च को लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
पशुधन प्रसार अधिकारी पद से सेवानिवृत्त मीरजापुर के छानबे विकास खंड के कलना गहरवार निवासी रमाशंकर सिंह यादव अनवरत साहित्य साधना में रत हैं। उनकी मानस के प्रान, मैथिली, नारी संसार, दारूवाला, वैलेंटाइन डे व किस्सागोई आदि रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्यकार बृजदेव पांडेय, भोलानाथ कुशवाहा, गणेश गम्भीर, केदारनाथ सविता, लल्लू तिवारी, डाॅ. अनुराधा ओस आदि ने बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार से सम्मानित होने वाले साहित्यकार रमाशंकर को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम