अम्बेडकर जयन्ती पर बन्द रहेंगे शराब की दुकानें

 


जौनपुर,12 अप्रैल (हि.स.)। जिला आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पाण्डेय ने शुक्रवार को निर्देशित किया है कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पर शराब की सभी दुकानों को बन्द रखा जाय।

उन्होंने बताया कि समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती की पर समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग, ताड़ी की दुकानों एवं सी0एल02, एफ0एल02/2बी, मॉडल शॉप तथा समिश्र बार के अनुज्ञापनों को बन्द रखा जायेगा। उक्त बन्दी के लिए नियमानुसार कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश