लोस चुनाव : उप्र में 19 अप्रैल को 147.05 लाख रुपये की शराब और नकदी जब्त

 


लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की उड़नदस्ता टीम ने 19 अप्रैल को 147.05 लाख रुपये का मादक पदार्थ और नकदी जब्त किया है। जब्तीकरण में 22.43 लाख रुपये नकद, 46.43 लाख रुपये कीमत की 17355.70 लीटर शराब एवं 78.18 लाख रुपये कीमत की 18416 ग्राम ड्रग शामिल है।

प्रमुख जब्ती में जनपद अमेठी की तिलोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 150 ग्राम ड्रग और जनपद बरेली की मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 28 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 280 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रवर्तन एजेंसियां, उड़नदस्ता की टीमें अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती कर रही है।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्को टिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 19 अप्रैल तक कुल 31399.69 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2951.14 लाख रुपये नकद धनराशि, 4061.32 लाख रुपये कीमत की शराब, 21074.87 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2156.05 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.30 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश