वनटांगिया : योगी के नाम की सजती हैं ''दीप-मालिकाएं''

 




गोरखपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का उल्लास छाया हुआ है। वजह, दीपावली पर वनटांगिया बस्ती में दीपमालिकाएं मुख्यमंत्री योगी के नाम पर सजती हैं। यहां प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग मुख्यमंत्री के स्वागत में अपने-अपने घर-द्वार को साफ सुथरा बनाने, रंग रोगन करने और सजाने-संवारने में। तैयारी ऐसी मानों उनके घर उनका आराध्य आने वाला हो। सब कुछ स्वतः स्फूर्त। मिलजुलकर। मुख्यमंत्री इस गांव में रविवार को आकर दीपोत्सव मनाएंगे।

जंगल के बीच बसे गांव में ऐसी तैयारी का होना स्वाभाविक भी है। वनटांगिया समुदाय के लिए योगी आदित्यनाथ तारणहार हैं। इनकी सौ साल से अधिक की गुमनामी और बदहाली को सशक्त पहचान और अधिकार दिलाने के साथ विकास संग कदमताल कराने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी के ही नाम है। इनका रिश्ता अटूट है। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में हर साल दीपावली मनाने वाले मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस गांव समेत गोरखपुर-महराजगंज के 23 गांवों और प्रदेश की सभी वनवासी बस्तियों में विकास और हक-हुकूक का अखंड दीप जल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /दिलीप