कारगार में आजीवन कारावास कैदी की हार्टअटैक से मौत
मथुरा, 04 जनवरी (हि.स.)। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी की हार्टअटैक आने के बाद गुरुवार जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
डिप्टी जेलर करुणेश कुमारी ने बताया थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भुडरसू निवासी किशनी (69) को अपने ही गांव के सुरेश की हत्या करने के मामले 25 जुलाई 2019 को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा कोई ने सुनाई थी।
इस मामले में न्यायालय ने 23 जुलाई को किशनी को दोष सिद्ध करार दिया था। उसी दिन उनको जेल भेज दिया गया। किशनी पहले से ही श्वांस की बीमारी से ग्रसित थे। एक जनवरी को उनकी तबीयत खराब हो गई। उनको जेल के अंदर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। सांस लेने में तकलीफ हुई तो जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सक उपचार शुरू किया ही था कि उसने दम तोड़ दिया।
जेलर एमपी सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैदी की मौत का कारण हार्टअटैक से होना बताया गया है। मरने वाले कैदी के पुत्र रवि ने बताया गांव में जमीन को लेकर उनकी गांव के ही बच्चू और सुरेश से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश में उनके ताऊ गिर्राज की 10 मार्च 2010 को हत्या हुई थी। इसके बाद 06 जनवरी 2013 में सुरेश की हत्या हो गई। सुरेश की हत्या में उनके पिता किशनी समेत पांच लोगों को सजा हुई थी। उसके पिता की मृत्यु की जानकारी रात को जेल प्रशासन के द्वारा दी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/राजेश