सीसामऊ में घर—घर पहुंचाएं इरफान सोलंकी के काले कारनामें : सुरेश खन्ना
कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जो विधानसभा सीट के उपचुनाव हो रहे हैं उनमें सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटें विधायक से सांसद बनने के कारण रिक्त हुई हैं। सीसामऊ एक ऐसी सीट है जिस पर सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी की अपराधिक गतिविधियों के कारण खाली हुई है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील है कि सीसामऊ में घर—घर तक इरफान सोलंकी के काले कारनामों को पहुंचाओ, ताकि जनता सपा की असलियत को जान सके। यह चुनाव विकास बनाम अपराधिक गतिविधियों का है और भाजपा की जीत सुनिश्चित है। यह बातें मंगलवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण पूजन एवं फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को किया। इससे पहले बन्नू बिरादरी गुरुद्वारा जी टी रोड के बगल में खुलने जा रहे कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्र हुए और गगन भेदी नारों के बीच जय श्री राम का उद्घोष हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 में से 8 उपचुनाव किसी विधायक के सांसद बनने के कारण हो रहे हैं जबकि एक चुनाव सीसामऊ विधानसभा का समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण कराया जा रहा है। यह बात सभी कार्यकर्ताओं को सीसामऊ विधानसभा में घर-घर दस्तक देकर बतानी है। खन्ना ने कहा कि लगातार 10 वर्षों से केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने और सात वर्षों से चल रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। हम लगातार जनता के बीच में सतत संपर्क करने वाले कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी मोदी योगी का ध्वजवाहक के रुप में आपके बीच में है। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, चुनाव संयोजक राहुल बच्चा सोनकर, महापौर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे आदि मौजूद रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह