पट्टा धारकों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

 


मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पट्टा धारकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्यतः राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्णानन्द बनाम स्टेट आफ यूपी व अन्य में पारित आदेश से जनपद मीरजापुर में 39 खनन पट्टा प्रभावित हैं, जिनपर विचार-विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने विचार-विमर्श के उपरान्त 29 खनन पट्टा क्षेत्रों के पट्टेधारकों को दो दिवस के अन्दर राष्ट्रीय हरित अधिकरण एवं राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण के समक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत किए जाने के साथ ही अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने तथा संलग्नक साक्ष्यों सहित खनिज कार्यालय में भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा