लखनऊ के खाली प्लॉट में दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल
Apr 6, 2024, 17:43 IST
लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक किया है।
सरोजनी नगर क्षेत्र के नई बस्ती गौरी इलाके में तेंदुआ को देखा गया। तेंदुआ एक खाली प्लॉट इधर-उधर टहलते हुए दिखा है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि रास्ता भटकने की वजह से शहर की ओर आ गया है। इलाके के लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है। घने आबादी वाले शहर में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। साथ ही, स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुट गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम