(संशाेधित)विधान परिषद में विपक्षी दल के सदस्यों का हंगामा, केशव मौर्य ने कहा : सच सुनने का साहस रखिए
लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आरक्षण मुद्दे पर जवाब देते समय विपक्षी दल के सदस्य भड़क गए और वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस बीच उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है।
दरअसल विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यवाही के दौरान सदन में लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दल के सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। विपक्ष के हंगामा किए जाने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।
इस हंगामे के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे। सच सुनने का साहस दिखाओ। हिम्मत है तो सच सुनिए। वहीं ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) आरक्षण विरोधी सरकार है।
हिन्दुस्थान समाचार / Siyaram Pandey